मकड़ाई एक्सप्रेस ग्वालियर| एक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.,कार्रवाई न होने पर धर्मपरिवर्तनकरने की चेतावनी दी है. इतना ही नहीं बल्कि नाराज युवक ने मुंडन करवा लिया है और न्याय नहीं मिलने तक जूते-चप्पल भी त्याग दिए हैं.|युवक हाथों में धर्म विशेष से जुड़ी एक किताब लेकर एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में पहुंचा था. उसकी शिकायत पर एडिशनल एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है|
ग्वालियर के मुरार थाने इलाके के रहने वाले रोहित परिहार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है वह बीते दिनों एक आदिवासी महिला को साथ लेकर मुरार थाना पहुंचा था. उस आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास हुआ था, इसी की शिकायत लेकर वह थाने गया था. लेकिन वहां मौजूद थाना प्रभारी ने बदसलूकी करते हुए जातिसूचक गालियां दी और मारपीट भी की. इसकी शिकायत रोहित ने एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया से की है. शिकायतकर्ता रोहित परिहार ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि यदि 7 दिन के अंदर थाना प्रभारी और उनके स्टाफ पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वह धर्म परिवर्तन कर लेगा.