सतना । उत्तर प्रदेश के अपराधियों के लिए मध्य प्रदेश के धर्म स्थल शरण स्थली बनते जा रहे हैं। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद यूपी के एक और संगीन मामले में फरार आरोपियों की तलाश में यूपी पुलिस ने मैहर में दबिश देकर महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला और उसके पति कालिया के विरुद्ध लखनऊ में मुकदमे दर्ज हैं। उसका पति बाहुबली रेलवे ठेकेदार,जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्री शीटर है। उसे लखनऊ के विकास दुबे के तौर पर भी पहचाना जाता है।
हासिल जानकारी के अनुसार यूपी की लखनऊ पुलिस ने सोमवार को मैहर में दबिश दे कर तमाम आपराधिक मामलों में फरार चल रहे यूपी के लखनऊ के अपराधी और बाहुबली ठेकेदार सुरेंद्र उर्फ कालिया की जिला पंचायत सदस्य पत्नी रीता शुक्ला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मैहर के एक होटल से पकड़े गए हैं। लेकिन इस सब के बीच मुख्य आरोपी यहां से भी फरार होने में कामयाब हो गया। इसके ऊपर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।
रात में पहुंचे ,इलाहाबाद की आईडी देकर होटल में ठहरे 4 लोग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्ज हत्या के प्रयास और 420 के आरोपी रविवार की रात लगभग 7.45 बजे स्कार्पियो नम्बर up 78 dw 5519 से मैहर पहुंचे। यहां उन्होंने बड़ा अखाड़ा के सामने स्थित विश्वकर्मा के मां यात्री निवास नाम के लॉज में कमरे बुक कराये। कमरों की बुकिंग के लिए इलाहाबाद के नाम पते वाली विवेक मिश्रा नामक शख्स की आईडी दी गई। पता चला है कि जिसकी आईडी पर होटल बुकिंग कराई गई वह ड्राइवर की थी। यात्री निवास संचालक ने एक ही आईडी पर चार लोगों जिनमे एक महिला और 3 पुरुष शामिल थे,के लिए कमरे बुक कर दिए। अब इस मामले में यात्री निवास संचालक की मुश्किलें भी अब बढ़ सकती हैं।