मकड़ाई समाचार भोपाल। राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा हो गया है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 96.59 व डीजल के 86.70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए। वहीं, भोपाल में पेट्रोल का दाम 94.20 और डीजल 84.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे इजाफे के चलते यह स्थिति बनी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही यह वृद्धि मई 2019 से लगातार जारी है। मई 2019 में 77.79 रुपये लीटर पेट्रोल और 68.49 रुपये लीटर डीजल था। इस तरह देखा जाए तो पिछले आठ महीने में 16.41 रुपये पेट्रोल व 15.99 रुपये डीजल में बढ़ गए हैं। यह बढ़ोतरी इतनी खामोशी से हो रही है कि आम जनता को पता भी नहीं चल पा रहा है कि उसकी जेब लगातार हल्की होती जा रही है। इतना ही नहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले 10 दिन में सात बार वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के पीछे मुख्य कारण है, मप्र सरकार द्वारा लिया जा रहा टैक्स। राजस्थान के बाद मप्र सरकार देश में सबसे ज्यादा वैट वसूलती है। पेट्रोल पर 38 व डीजल पर 28 फीसद वैट मप्र में लिया जा रहा है।
बिगड़ने लगा घर का बजट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 56 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को लेकर आए रुझानों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर दिखाई दे रहा है। इधर, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों के घर का बजट भी गड़बड़ाना शुरू हो गया है। खाद्य सामग्री की कीमतों में भी वृद्धि हुई है।
एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है। इस बीच मप्र सरकार केंद्र की एक्साइज ड्यूटी की तरह ही वैट प्रति लीटर के हिसाब से ले रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने से सीधे सरकार को फायदा हो रहा है। वर्तमान समय में पेट्रोल-डीजल अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रहा है। – अजय सिंह, अध्यक्ष, मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन
एक लीटर पेट्रोल की कीमत कैसे होती है तय, ऐसे समझें
– क्रूड ऑयल की कीमत : 56 अमेरिकी डॉलर (4089.12 रुपए) प्रति बैरल (159 लीटर)
– एक लीटर कच्चे तेल की कीमत : 25.71 रुपए प्रतिलीटर
– एक लीटर पेट्रोल की रिफाइनिंग, भाड़ा, तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स खर्च सात रुपए
– डीलर को एक लीटर पेट्रोल मिलता है : 32.71 रुपए में
– एक लीटर पेट्रोल पर केंद्र की एक्साइज ड्यूटी : 18.98 रुपए
– एक लीटर पेट्रोल पर डीलर का कमीशन : 11 रुपए
– यह सब मिलाकर एक लीटर पेट्रोल की कीमत : 62.69 रुपए
– मप्र सरकार 38 फीसद वैट लगाती है : 22.48 रुपए वैट में चले गए। अब एक लीटर पेट्रोल 85.65 रुपए का हो गया।
– इसके अलावा मप्र सरकार पेट्रोल पर दो रुपए सेस और सात रुपए अतिरिक्त कर लेती है। लिहाजा, पेट्रोल का दाम मप्र में 94.17 रुपए प्रतिलीटर के आसपास हो जाएगा।
ऐसे ही डीजल में भी बढ़ेगा।
यह भी जानें
– 8 लाख लीटर पेट्रोल व 11 लाख लीटर डीजल की खपत होती है भोपाल में एक दिन में।
– 20 लाख रुपए पेट्रोल और 27 लाख रुपए डीजल से प्रतिदिन केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में मिलते हैं।
पिछले 10 दिनों में सात बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
दिनांक– पेट्रोल–डीजल
17 जनवरी–92.55–82.78
18 जनवरी–92.59–82.85
19 जनवरी–93.06–83.31
20 जनवरी–93.16–83.31
21 जनवरी–93.15–83.39
22 जनवरी–93.58–83.41
24 जनवरी–93.67–83.84
25 जनवरी– 93.67–83.92
26 जनवरी– 94.03–84.30
27 जनवरी–94.20–84.48
(नोट : दाम प्रतिलीटर)
पेट्रोल-डीजल के दाम मई से अब तक
माह–पेट्रोल–डीजल
मई–77.79–68.49
जून–88.08–79.95
जुलाई–88.30–81.30
अगस्त–89.70 –81.34
सितंबर–89.84– 81.26
अक्टूबर– 88.93–78.22
नवंबर–89.31–79.06
दिसंबर–91.50–81.68
जनवरी–96.59–86.70
(नोट : दाम प्रति लीटर में)
राजस्थान के बाद मप्र सरकार लेती है पेट्रोल-डीजल में सबसे ज्यादा वैट
राज्य–पेट्रोल(वैट) -डीजल(वैट)
राजस्थान–38–28
मप्र–30–22
पंजाब- 20.11–1180
हरियाणा–21–12
उत्तर प्रदेश– 26.8–17.4
दिल्ली–20–12.5
(sabhar)