राज्यपाल की जनजाति विषयों संबंधित सलाह के लिए गठित जनजाति प्रकोष्ठ में विधि सलाहकार बने विक्रांत सिह कुमरे
मकड़ाई समाचार भोपाल; मध्यप्रदेश शासन माननीय राज्यपाल महोदय के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति जनजाति समाज के उत्थान विकास व विभिन विषयो पर कार्य करने हेतु। जनजाति प्रकोष्ठ का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष सहित अन्य नियुक्ति हुई है। आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में जनजाति विभाग प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विक्रांत सिंह कुमरे को विधि सलाहकार मनोनीत किया गया। उनको महामहिम राज्यपाल जी मध्य प्रदेश के जनजाति संबंधित विषयों का विधि सलाहकार बनाये जाने पर भोपाल देवास हरदा बैतूल सहित कई जिलों में उनके शुभचिंतको वह समाज मे हर्ष व्याप्त है। कई लोगो ने उन्हें सोशल मीडिया और कॉल कर बधाई दी। ज्ञात हो कि गरीब जरूरतमंद व अदिवासी समाज मे मसीहा के रूप में विक्रांत सिह कुमरे को पहचाना जाता है।