ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

रात्री प्लास्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन विजेता टीम को 11111 इनाम राशि देकर किया सम्मानित 

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। किंग क्रिकेट क्लब तात्या आंबा द्वारा पांच दिवसीय रात्रि टूनामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे कुल 32 टीमों ने भाग लिया 32 टीमों मैसे भाग्यशाली चार टीम सेमी फाइनल मुकाबले में पहुंची जिसमे चन्द्र शेखर आजाद नगर से जय देवा क्रिकेट क्लब प्रथम विजेता रही वही किंग क्रिकेट क्लब दितीय विजेता व बेहडवा तृतीय इनाम की हकदार रही रात्रि एक बजे आयोजन का समापन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विशाल रावत व उनके कई साथी गण उपस्थित रहे। जिन्होंने विजेता टीम को प्रथम इनाम 11111 देकर सम्मानित किया व साथ ही टूनामेंट के आयोजक केलास भूरिया की सराहना करते हुए। ग्रामीण अंचल में इस तरह के बड़े आयोजन होते रहना चाहिए। एक अच्छी प्रतिभा गावो से ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से सामने आती है। और ग्रामीण क्षेत्र से एक अच्छा खिलाड़ी निकल कर बाहर आता है जो गांव ही नही जिले तक का नाम रोशन करता हे। वही प्रथम विजेता टीम को बधाईयां दी। जय देवा क्रिकेट क्लब के कप्तान राहुल जैन ने कहा कि हमने किंग क्रिकेट क्लब के इस रात्रि प्लास्टिक क्रिकेट आयोजन में hissa लिया और हमे काफी अच्छा लगा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन और नियम अनुसार काफी अच्छी एंपेयरिंग कर आयोजन को संपन्न करवाया गया वो निश्चित ही सहरानीय हे।

- Install Android App -

वही इस आयोजन में उप विजेता रही टीम को गांव के सरपंच नरसिंह भूरिया द्वारा 5555 इनाम राशि देकर सम्मानित किया व तृतीय इनाम बेहडवा की टिम को 1111 कैलाश भूरिया द्वारा दिया गया। उक्त आयोजन में अहम भूमिका अल्पेश मावी,दसरथ परमार, गोविन्द मोहनिया, सूरज मसानिया द्वारा निभाई गई।