मकंड़ाई समाचार रायपुर। देश में कांग्रेस अनेक पुराने नेताओ को लग रहा है। हमारी उपेक्षा की जा रही है।इसी प्रकार वर्तमान विधायक अपने वरिष्ठ नेतृत्व भी आरोप लगा रहे है।ऐसा ही कुछ मामला छत्तीसगढ़ में आया है। पार्टी विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा अपने ही राज्य सरकार के वरिष्ठ नेतृत्व मंत्री टीएस देवसिंह पर आरोप लगाएंे है। उनके आरोपो से राज्य की राजनीति गलियारे में खासी हलचल हो गइ्र है।
विधायक बृहस्पति सिंह पर हमला हुआ
विधायक बृहस्पति सिंह पर अम्बिकापुर में शनिवार रात हमला हुआ था। इस हमले में विधायक को किसी तरह से चोट नही पहुंची। इसको लेकर उन्होने जो आरोप लगाएं उससे कांग्रेस के लिए परेशानी जरुर खड़ी हो रही है। मामले में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि एक कार्यक्रम में जाने के दौरान अंबिकापुर से स्वास्थ्य मंत्री टीएस के रिश्तेदार ने हमारा पीछा किया और हमारे ड्रायवर से चाबी छीनी हमारे कार में तोड़फोड़ की क्या आदिवासी विधायक पर हमला कर कोई मुख्यमंत्री बनेगा.। स्वास्थ्य मंत्री अगर यह सोचते हैं कि 4-5 विधायकों को मारकर वह (टीएस देव) सीएम बन जाएंगे। इस प्रकार के आरोप से कांग्रेस आपस में मतभेद नजर आ रहे है। विधायक ने कहा कि मुझे आशंका है कि हमला कराने के अलावा वह मुझे मार भी सकते हैं।मेे पार्टी के नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी से उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की अपील करता हूं।