मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में लोक सेवकों की समस्याओं के निवारण के लिये विकासखण्ड स्तर पर लोक सेवक समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि 9 मार्च को जनपद पंचायत खिरकिया में लोक सेवकों की समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा।
ब्रेकिंग