मकड़ाई समाचार हरदा। वनांचल में मोबाईल में नेटवर्क की बड़ी समस्या से ग्रामीण लंबे समय से परेशान है। वनांचल के लगभग दो दर्जन गॉवो में सिर्फ बीएसएनएल कंपनी के टावर लगे हुए है। लेकिन तकनीकी प्रॉब्लम के कारण लंबे समय से कई जगह टॉवर बंद पड़े हुए है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संगठन के सक्रिय सदस्य मनोज धुर्वे ने इस समस्या से संग़ठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के एस शुक्ला को जानकारी दी। उसके बाद श्री शुक्ला ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाईल पर जानकारी देकर शीघ्र ही टॉवर दुरस्त करने की मांग की। उसके बाद आज बीएसएनएल विभाग की टीम गॉव पहुँची। कम्पनी के अधिकारियों ने 8 दिन के अंदर पूरे वनांचल में टॉवर सही करने का आश्वाशन दिया।
उल्लेखनीय है कि हरदा जिला मुख्यालय से कोसों की दूरियां पर बसे वनांचल में गरीब बर्ग के आदिवासी निवास करते है वो असहाय गरीब लाचार हर समस्याओं से जूझ रहे है । लेकिन उनका उपयोग वोट तक ही सिमित रहता है उसके बाद उनकी कोई पूछ परख सुध लेने वाला नहीं पानी की समस्या हो बिजली की समस्या हो रोड की समस्या खाद वीज दवा किसानों की किसानी जैसे कार्य की समस्याओं से 24 घंटे जूझता है ।
इन गॉवो में एकमात्र बीएसएनएल की सिम का होता है उपयोग
मनोज धुर्वे ने बताया कि BSNL company वाले कोई ध्यान नही देंते है राजाबरारी रातामाटी महागांव सलाई सहाबनगर ऊंचाबरारी बुद्धू ढाना खोड़े बोडे टेमरुबहार मोंग्रा ढाना गुलर ढाना चंदिया पूरा कायदा कुमरुम बोरपानी लगभग 15 गावो के लोग BSNL network पर निर्भर है आप समझ सकते है इन लोगो का महीने का बैलेंस और डाटा बेकार चला जाता है कंपनी को तो फायदा है लेकिन ग्राहकों का नुकसान हो रहा है
भोले भाले लोगो को टेक्नोलॉजी का उपयोग करते नही आता है BSNl की फाइबर लाइन अंडर ग्राउंड नही है जिसके चलते फाइबर बार बार ब्रेक हो रही है इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करें जिससे हम गरीब आदिवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके।
राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के एस शुक्ला द्वारा बीएसएनएल के जीएम से बात की गई जिसमें उन्होंने 1 हफ्ते का समय लिया है पूर्ण रूप से बीएसएनल की सर्विस दुरुस्त करने के बाद सेवा देने के लिए कहा है।