ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

वन मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम मदनी में विकास यात्रा रथ तथा कलश रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया*

खण्डवा  – प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के तहत आज हरसूद विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत खालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनी से विकास यात्रा रथ को प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ग्राम मदनी में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि गांव-गांव तक शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए मध्यप्रदेश शासन कृत संकल्पित है। वन मंत्री डॉ. शाह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन, पेयजल समस्या को देखते हुए 46 लाख रूपये की टंकी निर्माण का भूमिपूजन एवं मदनी से हरबंशपुरा रोड का शुभारंभ तथा संत रविदास जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही कन्या पूजन भी किया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

- Install Android App -

वन मंत्री डॉ. शाह ने विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए पशुपालन विभाग, कर्मकार मण्डल, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाद्य पर्ची तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही 14 लाख रूपये से निर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं 15 लाख से निर्मित मांगलिक भवन निर्माण कराये जाने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम हरबंशपुरा एवं मदनी में सामुहिक कार्यक्रमों के लिए भोजन बनाने हेतु बर्तनों का वितरण किया।
ग्राम रजूर में हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन
वन मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम रजूर में 10 लाख रूपये से निर्मित होने वाली हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया तथा हितग्राहियों को संबल कार्ड, कर्मकार मण्डल, वृद्धावस्था पेंशन योजना, खाद्यान्न पर्ची तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के पूर्व में वन मंत्री डॉ. शाह ने स्कूल प्रागंण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिव्यदित्त शाह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद श्री दलीप कुमार, वनमण्डालिधारी श्री देवांशु शेखर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।