ब्रेकिंग
प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी ! 

वाहन को धक्‍का लगा रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन लोगों की मौत

मकड़ाई समाचार बड़वानी। ठीकरी के समीप एबी रोड क्रमांक 3 पर बायपास से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन ने छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 3959 को पीछे से टक्कर मार दी।कुछ लोगों के अनुसार टक्‍कर ट्रक ने मारी।

हादसे में सुनील गोविंद निवासी उपला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल छह लोगों को 108 की सहायता से ठीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि की है। मृतक सुनील का ठीकरी में पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंपा है। ठीकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। दो लोगों को मामूली चोट आई। बताया जाता है कि वाहन खराब होने की वजह से ये लोग वाहन में धक्‍का लगा रहे थे।

कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि टक्‍कर के बाद मौके पर ही मृत लोगों के शरीर के अवशेष सड़क पर यहां-वहां बिखर गए थे। घटना देर रात हुई। इस वजह से बचाव कार्य में भी लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

ये हैं मृतक

01.सुनिल पिता गोविंद 35 वर्ष निवासी उपला पलसूद

02.विजय पिता शंकर 32 वर्ष निवासी दानोद

- Install Android App -

03.राजेश पिता बाबूलाल 25 वर्ष रामपुरा पानसेमल

ये हुए घायल

01.आनंद पिता सूरज सिंह उम्र 42 साल निवासी जलगुन

02.जगदीश पिता मुन्ना उम्र 22 साल निवासी रामपुरा पानसेमल

03.कृष्णा पिता जयराम उम्र 20 साल रामपुरा पानसेमल

04.सुरेश पिता मुन्ना उम्र 32 साल निवासी रामपुरा पानसेमल

05.गबरू पिता हरिराम उम्र 50 साल निवासी दानोद पानसेमल

06.पंकज पिता सुरेश उम्र 25 साल निवासी रामपुरा पानसेमल