मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में लोक सेवकों की समस्याओं के निवारण के लिये विकासखण्ड स्तर पर लोक सेवक समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों को इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डी.के सिंह सहित समस्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे। अपर कलेक्टर फुलपगारे ने बैठक में सभी से शिविर को सफल बनाने के लिए कहा।
ब्रेकिंग