विधायक संगीता यादव लापता…… पोस्टर लगे

यूपी | विधानसभा चुनाव को लेकर अब सक्रियता बढ़ गई है। विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान विधायक से लेकर नये दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। ऐतिहासिक रूप से अहम चौरीचौरा में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। विधायक संगीता यादव को विपक्ष का विरोध तो झेलना ही पड़ रहा है, अपनों की सक्रियता भी उनपर भारी पड़ रही है। इधर, संगीता यादव को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाकर दिल्ली में सक्रिय किये जाने की खबरों ने भी विरोधियों को सक्रियता बढ़ाने का अवसर दिया है। वहीं चौरीचौरा क्षेत्र में विधायक के गायब होने के पोस्टर से उनके आऊट होने की अटकलों को मजबूती मिली है।