मकड़ाई समाचार जबलपुर | होली के त्योहार पर शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में तीन युवकों ने मिलकर एक वैन चालक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कंठौदा के पास बुधवार की रात यह घटना हुई। नंद किशोर से हुए विवाद के चलते रज्जन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू हमला कर दिया। चाकू नंदू के जांघ पर लगा। घायल को जब तक अस्पताल ले जाया गया उसने दम तोड़ दिया। मृतक चांडाल भाटा का रहने वाला था और वैन चलाता था। हत्या की सूचना मिलते ही सीएसपी तुषार सिंह सहित माढोताल थाने का अमला मौके पर पहुंचा। आरोपित फरार हैं। इस घटना के बास क्षेत्र में अब तक सनसनी फैली है। वहीं पुलिस ने जांच कर रही है।
तलाश में जुटी पुलिस- चंडाल भाटा निवासी नंदू वैन चलाता था। बुधवार की रात वह कंठोंदा प्लाट के पास पहुंचा। इस दौरान आसपास कई लोग शराबखोरी कर रहे थे। इसी दौरान नंदू का रज्जन से विवाद हो गया। विवाद में रज्जन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नंदू पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू नंदू की जांघ में लगा। घटना के बाद हमलावर आरोपित मौके से फरार हो गए। जब तक नंदू को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि रज्जन और दो अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। मृतक नंदू के बढ़े भाई जुगल किशोर ने बताया कि उसका छोटा भाई अपने दोस्तों के साथ कंठोंदा प्लांट के पास होली मनाने जाने की बात कह कर गया था। जब देर रात तक नहीं आया, तो तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि उसको चाकू मारा गया है। जब तक हम लोग मेडिकल कालेज पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी।