शादी के मंडप पर लैपटॉप लेकर काम करने लगा दूल्हा, देखिए कैसा था दूल्हन का रिएक्शन

Viral Video: कोरोनाकाल में हम सब वर्क फ्रॉम होम के बारे में जान चुके हैं। सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में काम करने वाले सभी लोगों को इस दौरान वर्क फ्रॉम करना भी पड़ा है। कई लोग अभी भी घर से ही काम कर रहे हैं। कुछ कंपनियों को काम करने का यह तरीका इतना पसंद आया कि वो लंबे समय तक अपने कर्मचारियों को ऑफिस नहीं बुलाना चाहती और उनसे घर में रहकर ही काम करने को कहा जा रहा है। इस बीच एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के मंडप से काम कर रहा है।

इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं, पर यहां तो वर्क फ्रॉम वेडिंग चल रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा अपनी शादी के दौरान मंडप में बैठा हुआ है और लैपटॉप खोलकर काम कर रहा है। यह वीडियो लगभग एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ था और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और लाइक भी कर चुके हैं।

क्या है वीडियो में

- Install Android App -

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा बीच मंडप में अपना लैपटॉप खोलकर बैठा हुआ है और अपने ऑफिस का काम कर रहा है। इस बीच दूल्हन और बाकी रिश्तेदार इस बात क इंतजार कर रहे हां कि कब दूल्हे का काम खत्म हो और शादी की रस्में आगे बढ़ाई जाएं। इसके बाद फेरे की रस्म होनी थी, पर दूल्हे को ऑफिस का जरूरी काम आ गया और फेरे के लिए दूल्हन सहित अन्य सभी लोगों को इंतजार करना पड़ा।

कैसा था दूल्हन का रिएक्शन

वहीं जब कैमरा दूल्हन की तरफ जाता है तो वह मंडप के सामने सोफे पर बैठी हुई है और अपने होने वाली पति के काम को देखकर हंस रही है। दूल्हन की यह हंसी यह भी साबित करती है कि उसे उसके पति के काम करने से कोई परेशानी नहीं है।