मकड़ाई समाचार शिवपुरी। यातायात विभाग द्वारा शहर में आज बुलेट चालकों पर कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी रणवीरसिंह यादव ने बताया कि एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देश पर आज यह कार्रवाई की गई। जिसमें ऐसे बुलेट चालक शामिल थे जो साइलेंसर के जरिए फटाखे जैसी आवाज निकालते थे। मामले को लेकर कुछ लोगों ने प्रशासन से शिकायत की जिस पर आज यह कार्रवाई हुई। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों से करीब 25 ऐसे बुलेट चालकों पर कार्रवाई की जिनकी बुलेट से फटाखे जैसे आवाज निकलती थी। यातायात पुलिस ने बाइकों को जब्त कर यातायात थाने में रखवा दिया और चालान किए।
ब्रेकिंग