हरदा : श्रीराम मंदिर अयोध्या में स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हरदा शहर के खेड़ीपुरा मोहल्ला में प्रतिदिन नियमित रूप से संकीर्तन किया जा रहा है। जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से ग्राम भगवानपुरा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि पर हो रहे कार्य की जानकारी ग्रामीणों को दी गई एवं 22 जनवरी को घर-घर दीपक जलाकर दिवाली मनाने का अनुरोध किया गया। ग्राम सारसूद में भी अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रण के लिये अक्षत वितरण किया गया।
ब्रेकिंग