ब्रेकिंग
मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, बनाया नया कीर्तिमान एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

सनसनीखेज लूट : बाइक सवार बदमाशो ने कार रुकवाकर युवक से 3 लाख लूटे और कार लेकर चंपत हो गए

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। देवास रोड पर गुरुवार दोपहर सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है। एक किसान की कार को दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने रुकवाया और उसे चाकू अड़कार साढ़े तीन लाख रुपये व कार छीनकर ले गए। युवक ने तीन दिन पूर्व ही 14 लाख रुपये कीमत की नई कार खरीदी थी। बदमाश मौके पर एक बाइक छोड़ गए थे। वह चोरी की निकली।सूचना मिलने पर एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टीआइ संजय मालवीय ने बताया कि अजय जाट निवासी ग्राम हंसखेड़ी खेती करता है। गुरुवार को उसे नरवर में किसी व्यक्ति को साढ़े तीन लाख रुपये देना थे। इसके चलते वह गुरुवार दोपहर घर से निकला था।

अजय के पिता ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए थे। दो लाख रुपये अजय ने महानंदा नगर स्थित बैंक से निकाले थे। जिसे लेकर वह कार से अकेले ही नरवर जा रहा था। एमआइटी फंटे पर दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने कार के आगे बाइक खड़ी कर उसे रुकवाया था।

- Install Android App -

इसके बाद अजय को चाकू दिखाकर उससे रुपये छीन लिए और कार लेकर वहां से भाग गए। दो बदमाश एक बाइक पर बैठकर गए तो वहीं दाे कार ले गए थे। बदमाश एक बाइक मौके पर ही छोड़ गए थे। वारदात के बाद अजय ने नरवर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की।

दिनदहाड़े लूट की जानकारी मिलने पर एसपी सचिन शर्मा माैके पर पहुंचे थे। एसपी ने फरियादी अजय व बाइक मालिक अमित से चर्चा की है। एसपी शर्मा का कहना है कि पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जा सकता है।