समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अब 21 सितम्बर को होगा

समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम अब 21 सितम्बर को होगा
हरदा/
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रत्येक माह नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से करते है। इसी क्रम में आगामी 21 सितम्बर को सायं 4ः30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान नागरिकों की समस्याएं समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत सुनेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत नये राशन कार्ड व पात्रता पर्ची जारी करने संबंधी कार्यो की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा श्री चौहान फसल बीमा योजना, ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई एवं जल निकास व्यवस्था, हेण्ड पंपों के रखरखाव, शहरी क्षेत्र में सड़कों, गलियों की साफ-सफाई, सीवर लाइन की साफ-सफाई तथा मच्छरों की रोकथाम के संबंध में नगरीय विकास विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के भुगतान की प्रगति की समीक्षा भी इस दौरान की जाएगी।