समीर ने दूल्हे की बहन से नंबर मांगा पीछा किया , ब्याह में घोड़ी लगाने के बहाने हिंदू युवतियों को टारगेट कर रहे है,
मकड़ाई समाचार इंदौर । शादी ब्याह में घोड़ी लगाने वाले ने दूल्हे की बहन से नंबर मांगा पीछा किया,परिजनो पुलिस से की शिकायत ब्याह में घोड़ी लगाने के बहाने हिंदू युवतियों को टारगेट कर रहे है| मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने आई युवती को घोड़ी लेकर आया समीर छेड़ने लगा। युवती का पीछा किया और फोन नंबर मांगें। उसका पीछा किया और कमेंट्स भी करने लगा।
पीड़िता गुरुवार को थाने पहुंची और समीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी। आरोपित शादी ब्याह में दुल्हे के लिए घोड़ी लेकर जाता है।भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे रिंग रोड़ की है। क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित समीर पुत्र सलीम खान निवासी भंवरकुआं के खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़) और 509 (लज्जा भंग करना) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने गई थी। भाई की बारात में समीर घोड़ी लेकर आया था।जब बारात एश्वर्या गार्डन की तरफ जा रही थी, आरोपित ने उससे मोबाइल नंबर मांगे। वह उसकी तारिफ करने लगा और करीब आकर कमेंट्स करने लगा। पीड़िता परेशान हो गई। उसने स्वजन को घटना बताई और गुरुवार को समीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी। रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे लोगों ने कहा कि समीर घोड़ी लगाने की आड़ में हिंदू युवतियों को निशाना बनाता है।