jhankar
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग न्यूज़: ढाबे के बाहर दोस्तों में खूनी संघर्ष: एक युवक गंभीर, भोपाल रेफर ब्रेकिंग न्यूज़: 10 इनामी नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण शाजापुर : सीवरेज लाइन की वजह से घरों में पहुंच रहा नालियों का पानी नाम बदलकर शादी की और जेवर लेकर दुल्हन फरार, बजरंग दल ने थाने में सौंपा ज्ञापन स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी हो गई है कैंसिल  सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में शराब को लेकर विवाद, तलवारें चलीं, फायरिंग हुई और गाड़ी में लगाई आग हरदा न्यूज़ : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा मे... भोपाल: हलालपुर के पास लाल बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला PM आवास योजना में घोटाला : बालाघाट नगरपालिका की वसूली प्रक्रिया पर संकट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए

सलकनपुर भेरू घाट में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 8 गंभीर

अनिल उपाध्याय  देवास/सिहोर/भोपाल 

भोपाल का एक परिवार शुक्रवार को बच्चों का मुंडन संस्कार करने सीहोर जिले के देवी धाम सलकनपुर आया था। वापस भोपाल लौटते समय उनका वाहन अनियंत्रित होकर भेरू घाट के मोड पर डिवाइडर से जा टकराया दुर्घटना मे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग कभी भी रूप से घायल हुए जिनमें तीन का रेहटी बाकी का होशंगाबाद के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हे।

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल का एक परिवार शुक्रवार को उनके बेटे का मुंडन संस्कार करने सीहोर जिले के देवी धाम सलकनपुर पहुंचा था । कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उतरते समय भैरव घाटी पर अचानक से mp 04 TA6799 टवेरा गाड़ी डिवाइडर में जा टकरा गई जिसमें तीन लोगो की मृत्यु हो गई है। बाकी आठ व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है। जिनमे तीन व्यक्तियों का रेहटी अस्पताल में बाकी का होशंगाबाद के जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

मृतक व्यक्ति-

1-राजेंद्र प्रसाद पांडे पिता जगदीश प्रसाद पांडे उम्र 70 वर्ष चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल

2-शारदा प्रसाद पांडे पिता जगदीश प्रसाद पांडे उम्र 72 वर्ष निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल

3-लक्ष्मी नारायण चौक से निवासी हाउसिंग बोर्ड भोपाल

 

घायल व्यक्तियों का नाम-

1-मोहित पांडे पिता राजेंद्र पांडे उम्र 33 वर्ष निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल

- Install Android App -

2- शिखा तिवारी पांडे पति मोहित पांडे उम्र 29 वर्ष निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल

3- ज्योति बाजपेई पति भरत पांडे

4- अपर्णा बाजपेई पांडे पति सुरेश पांडे

5-मोनिका पांडे पिता राजेंद्र पांडे

6- गायत्री पांडे

7-पुष्प लता अवस्थी स्वर्गीय सुशील अवस्थी उम्र 90 वर्ष

8 -बी ओम पांडे पिता मोहित पांडे उम्र 5 माह

9-उषा पांडे पति राजेंद्र पांडे निवासी चौक से नगर डीआईजी बंगला भोपाल सभी लोग भोपाल के निवासी बताए जाते हैं ड्राइवर द्वारा घाट पर से कार्य को न्यूट्रल करने के कारण उक्त दुर्घटना हुई है। उधर दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।