ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई कलेक्टर और जिपं सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी!  कर्मचारी के बहाली के आदेश पालन नही करने का ... हरदा: अधिकारी नियमित दौरे करें, योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें ! कलेक्टर श्री सिंह ने मीटिंग में... हरदा बड़ी खबर: कलयुगी शराबी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से मारा, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी को ...

ससुुर ने बहु के सिर पर फावड़ा मारा, बहु की हुई मौत

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बुरहानपुर। ससुुर ने बहु के सिर पर फावड़ा से वार किया जिसमें बहु की मौत हो गई। ससुुर के अनुसार बहु को कुछ भी काम का कहा जाए तो काम नही कर उल्टे वह गालियां देने लगती है इसलिए गुस्सा आ गया। धूलकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के परतकुंडिया गांव में रविवार रात ससुर ने नवविवाहिता बहू के सिर पर फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

- Install Android App -

निंबोला थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे ने बताया कि गायत्री पति सावन भिलाला उम्र 20 वर्ष का एक साल पहले ही विवाह हुआ था। रविवार रात ससुर भीम सिंह उम्र 40 वर्ष ने गुस्से में फावड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए! जिससे गायत्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

आरोपित भीम सिंह का कहना है कि बहू घर का कोई काम नहीं करती थी। कहने पर उल्टे गालियां देना शुरू कर देती थी। रविवार रात भी इसी तरह का घटनाक्रम होने पर उसे गुस्सा आ गया और उसने यह अपराध कर डाला। जिस वक्त यह घटना हुई गायत्री रसोई घर में खाना बना रही थी और उसका पति सावन कुछ सामान लेने गांव की दुकान में गया था। सिर पर गंभीर चोट लगने से पूरे रसोई घर में खून के छींटे फैल गए थे। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया।