Bihar Hooch Tragedy : बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सारण जिले में कई लोगों की जहरीली शराब से मौत के बाद अब सीवान जिले में भी 5 लोगों की जहरीली शराब हो गई है। वहीं बेगुसराय जिले में भी जहरीली शराब से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। आपको बता दें कि सारण जिले और सीवान जिले में बीते दो दिन में बिहार में अभी तक 53 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद जहरीली शराब पीने से अभी तक 53 मौत होने पर सियासत भी गर्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष में इस मुद्दे पर लगातार नोंकझोंक जारी है।
नीतीश कुमार बोले, शराब से मौत पर मुआवजा नहीं
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में बिहार विधानसभा में भी आज जमकर हंगामा हो रहा है। विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर कहा कि जहरीली शराब पियोगे तो मरोगे। उन्होंने कहा कि शराब से मौत होने पर किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।