सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम 

सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूमने वाले पशुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इनके कारण खेतों की फसलों को तो नुकसान होता ही है, आए दिन सड़क दुर्घटना भी होती रहती है। रात के अंधेरे में सड़क पर बैठने से कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए गोपाल वेटनरी मेडिकल स्टोर्स तथा रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी सिवनी मालवा के सदस्यों ने सड़क पर बैठे गाय-बैलों के सींग में रेडियम चिपकाए। इसी के साथ आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों को यह समझाइश दी कि सड़क पर पशु बैठा दिखे तो उसे हटाकर दूर कर दें ताकि पशु और वाहन चालक दोनों ही दुर्घटना का शिकार होने से बच जाएं।

- Install Android App -

इस दौरान गोपाल वेटनरी मेडिकल स्टोर्स के संचालक देशबंधु मराठा, रिलाएबल युवा शक्ति संरक्षक डॉ पूनम सिंह राजपूत, डॉ नवोदित राठौर, ईश्वर विश्नोई, आनंद लौवंशी, सतीश योगी, सौरभ बड़गुर्जर उपस्थित रहे।