हरदा / सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ग्रेडिंग के साथ-साथ अपनी रैंकिंग भी सुधारे। कोई भी शिकायत नॉट अटेन्डेड न रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारीगण ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नल जल योजना के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर स्थित जर्जर भवनों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों में अस्पताल, स्कूल व आंगनवाड़ी संचालित न हों यह सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को निर्देश दिए कि वार्डों का भ्रमण कर जर्जर हो चुके ऐसे भवन चिन्हित कर लें, जो कि अतिवर्षा की स्थिति में गिर सकते है, ऐसे भवनों में रहने वाले परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट होने के लिये प्रेरित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई है उनका निराकरण कराएं।