ब्रेकिंग
हरदा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,, युवक की मौत RTE Admission 2025: खुशखबरी! RTE के तहत आवेदन करने की तारीख आई, 2 मई को निकलेगा लॉटरी का रिजल्ट! MP: यात्री बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत 25 घायल!  खातेगांव में 1.40 करोड़ की लागत से घटिया नालो का निर्माण, वार्ड पार्षद ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक ल... होटलो में चल रहा सेक्स रैकेट का गंदा खेल ! पुलिस की छापामारी में मिली 23 युवतियां  7  युवक धराएं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 24 मार्च को होगा, देश की जनता के लिए जानना बहुत जरूरी 23 मार्च को शहीद दिवस क्यो कहा जाता है!  सभी अधिकारी राजस्व वसूली बढ़ाएं, प्रकरणों का निराकरण समय पर करें: कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधि... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ...

स्कूल के मेनगेट केे सामने पुलिस ने रातो रात खड़ी की दिवार, विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ हो रहे परेशान

मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह |शहर के निजी स्कूल के सामने आम रास्ता से गुजरने के लिए स्कूल के गेट पर पुलिस विभाग ने रातोंरात दीवार खड़ी दी। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंत में स्कूल प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया। प्राचार्य का कहना है कि पुलिस विभाग ने सूचना नहीं दी, जबकि दमोह एसपी का कहना है कि अपने गेट का उपयोग करना चाहिए।

- Install Android App -

निजी स्कूल सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने आम रास्ता के लिए पुलिस विभाग की जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन से ही लगभग 30 वर्षों से स्कूल आने जाने का आम रास्ता बना हुआ है। अचानक गुरुवार की देर रात्रि पुलिस विभाग ने स्कूल के मुख्य गेट पर दीवार का निर्माण कर स्कूल के गेट को ही बंद कर दिया गया। जिस कारण से स्कूल में आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया।

स्कूल का जो मुख्य दूसरा गेट है उसमें इतनी जगह ना होने के चलते वैसे भी छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद इस मुख्य गेट का जिसका अनेक वर्षों से सभी उपयोग करते हुए आ रहे थे अचानक बंद कर देने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।