मकड़ाई समाचार हरदा। विगत दिनों ग्राम नीमगांव निवासी वरिष्ठ नागरिक राजनारायण जी पंवार का आकस्मिक देवलोकगमन हो गया था। कोरोनाकाल की विभीषिका में मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते जनहानि के पीड़ाजनक समाचार से द्रवित होकर आज पंवार परिवार ने एक संकल्प को आकार दिया।
स्व. पंवार साब की स्मृतियों को अक्षुण्ण और प्रेरक बनाने हेतु उनकी आत्मिक शांति हेतु आयोजित सामाजिक बैठक सभा में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में एक लाख रुपये दान देने का निर्णय लिया गया। ये राशि चेक के माध्यम से प्रशासन को दी जावेगी। जिससे कोरोनाकाल में प्राणवायु की कमी से कोई जनहानि न हो।
शहीद अमृता देवी स्मृति में प्राणवायु वृक्षों के पालन पोषण और वन्य जीव रक्षा करने वाले पर्यावरण प्रेमी विश्नोई समाज की यह सार्थक पहल समाज को एक नई दिशा देगी।