मकड़ाई समाचार हंडिया।भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर बुधवार को श्री रिद्धनाथ मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया, इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र जैन तथा वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे और पार्टी संस्थापकों के चित्र को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नींव है और कार्यकर्ता ही संगठन का विकास करते हैं, भाजपा एक अनुशासित पार्टी है जिसमें पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जाता है। इस दौरान भाजपाइयों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए, कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार अग्निहोत्री,अवंतिका प्रसाद तिवारी,मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, मंडल महामंत्री मुकेश ओझा, नगराध्यक्ष सुनिल वर्मा,राहुल खत्री,विशाल तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे,
ब्रेकिंग