चंद्र देवता को अर्घ्य देकर महिलाओं ने मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान –
हंडिया : अखंड सौभाग्य की मंगलकामना के साथ बुधवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत पूर्ण श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया | पारंपरिक परंपरा के अनुसार सुबह से ही सुहागिनें निर्जल व्रत पर रहीं और शाम ढलने के साथ ही पूजा की तैयारियों में जुट गई | परिवार के साथ महिलाओं ने घरों की छतों और खुले मैदान में करवा चतुर्थी की पूजा – अर्चना कर कथा सुनी और चंद्रदेव को अर्घ्य देकर अपने अपने चांद का चलनी से दीदार किया व पति की दीर्घायु की मंगलकामना कर पति और घर के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर विधि विधान से व्रत का पालन किया |
करवा चतुर्थी का उल्लास सुबह से ही घरों और मोहल्लों में छाया रहा | निर्जल व्रत रखने के साथ ही महिलाएं घर की साफ-सफाई के बाद पकवान बनाने में जुट गई | फिर पूजा की तैयारियां के साथ ही सजने संवरने का दौर शुरू हुआ और सोलह शृंगार से सजी धजी महिलाएं शाम ढलते ही छतों पर जा पहुंची और रात्रि में महिलाओं ने चंद्रोदय के इंतजार के बीच कथा सुनी और निकलते चंद्रदेव को छलनी में देख जल से भरे करवे से अर्घ्य दिया और अखंड सौभाग्य की कामना की। व्रतधारी महिलाओं ने अपने पति के हाथ से पानी पीने और मिठाई से व्रत का पालन करने की रस्म निभाकर व्रत का समापन किया।