हंडिया : शुक्रवार को मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर धार्मिक नगरी में मां नर्मदा के तटों पर श्रद्धालुगण अल सुबह से ही स्नान के लिए पहुंचने लगे थे | जहां मां नर्मदा के प्रमुख तटों पर आस्थावान श्रद्धालुओं ने सनातनी परंपरा का निर्वहन करते हुए पुण्य सलिला मां नर्मदा में डुबकी लगाकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया | हालांकि इस बार आस्थावानों की भीड़ कम रही | श्रद्धालुओं द्वारा स्नान उपरांत घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की गई,दिनभर यहां दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना बना रहा | पंडित अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस दिन पूरे समय मौन रहकर स्नान पूजा अर्चना की जाती है इससे व्यक्ति का आत्म बल मजबूत होता है | पंडित श्री शर्मा ने कहा कि इस दिन सभी देवी देवता पवित्र नदियों के तटों पर वास करते हैं।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda Factory Blast: भीषण ब्लास्ट के तीसरे दिन महिला की लाश मिली, कमरे के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में
- Harda News: एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाया गया। PHQ अटैच किया
- Harda News: सीएम एक्शन में अब Harda कलेक्टर को हटाया।
- Harda Mandi Bhav: आज 07/02/2024 का हरदा, सिराली, खिरकिया, टिमरनी मंडी भाव