हंडिया।धार्मिक नगरी में रविवार को रंगपंचमी का खुमार दिनभर छाया रहा,यहां युवाओं द्वारा होली से ज्यादा रंग पंचमी पर धमाल मचाया,इस दौरान युवाओं की टोली ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया,सड़क बाजार गलियां सभी जगह रंग में रंगी नजर आईं,युवाओं की टोलियों ने मित्रों व परिजनों के यहां जाकर उन्हें रंग गुलाल लगाया,क्षेत्र रंग पंचमी मनाने के लिए सुबह ही हुरियारों की टोलियां निकल चुकी थी, युवाओं ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए दिनभर सड़कों पर धमाल मचाया,इस दौरान राह चलते जो भी परिचित मिला उसे भी वे रंगों से सराबोर कर रहे थे,वहीं युवाओं कुछ टोलियों ने पूर्व से निश्चित स्थान पर रंग पंचमी मनाई,रंगपंचमी पर कोई भी रंग खेलने में पीछे नहीं रहा,रंगो के हुड़दंग में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रही,
ब्रेकिंग