मकड़ाई समाचार हंडिया। पोला अमावस्या पर शनिवार को नेमावर एवं हंडिया के नर्मदा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गरीबों को दानपुण्य कर भगवान रिद्धनाथ एवं सिद्धनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं शनि मंदिरों में जाकर तेल तिल्ली चढ़ाई एवं दान धर्म किया। उधर डैम से पानी छोडऩे एवं लगातार हुई बारिश से हंडिया में भी नर्मदा में काफी पानी बढ़ गया। इससे हादसे की आशंका के चलते पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। नर्मदा के जल में बेरिकेट्स लगाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा था। होमगार्ड एवं पुलिस के जवान नावों के माध्यम से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन द्वारा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने को लेकर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। वहीं, घाट पर नाव के माध्यम से बैरिकेट लगाए गए हैं।
तैनात रहे होमगार्ड के जवान
होमगार्ड कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर नर्मदा में जलस्तर अधिक होने के कारण नर्मदा के सभी घाटों पर होमगार्ड के जवान लाइफ जैकेट के साथ तैनात किया गया है। वहीं, माइक के माध्यम से श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने नहीं जाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। इसके साथ ही गोताखोरों का दल भी सभी घाटों पर तैनात किया गया है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। इसके साथ ही स्नान एवं पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्घालुओं से कचरा नहीं फैलाने की अपील भी की जा रही है। साथ ही पूजा सामग्री नर्मदा में न बहाने की चेतावनी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत के नेतृत्व में 30 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। जिले के गोंदागांव, लछोरा, जलोदा, छीपानेर, गोयत सहित घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।