हड्डियां कंपकंपाने वाली सर्द हवाएं,पारा पहुंचा 5 डिग्री पर,कलेक्टर ने दिया 7 जनवरी तक स्कूलों का अवकाश
मकड़ाई समाचार शिवपुरी। अभी हाल ही में नए साल की शुरूआत के साथ साथ शहर का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है। हालात यह है कि नए साल की शुरूआत से गिरता जा रहा पारा आज 5 डिग्री पर जा पहुंचा। हाड कपा देने बाली इस सर्दी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिवपुरी में छोटे बच्चों की 7 जनवरी तक की छुट्टीयां घोषित कर दी है। कल दिन भर अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। इससे उपर यह तापमान नहीं जा रहा। जिले में शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया है। जो लोग सुबह कारणवश घर से बाहर निकल रहे उन्हें गर्म कपड़े सहित अलाव का सहारा लेना पढ़ रहा है। जिले में शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य की फिक्र करते हुए कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की चार दिनों की छुट्टियां कर दी हैं। मौसम बिगड़ता ही जा रहा है दिन पर दिन पारे में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार की अपेक्षा आज बुधवार के सर्दी का प्रकोप और अधिक देखा गया है। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को और अधिक घना कोहरा अंचल में छाया हुआ है।
बुधवार की सुबह 9 बजे भी कोहरा ने हटने का नाम नहीं लिया है। आज के हालात यह है कि सड़कों पर विजिबिलिटी महज 50 मीटर की रह गई। मौसम विभाग की माने तो आगामी चार से पांच दिन तक मौसम इसी प्रकार के रहने वाला है।
कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए डॉक्टर्स ने भी अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनकर घर से निकलने सलाह दी है। साथ ही जिन लोग बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें भी धूप निकलने के बाद ही घर से निकलने सलाह दी है। पाले और कड़कड़ाती सर्दी से फसल के खराब होने की सम्भावना बनी हुई है। कृषि वैज्ञानिक के अनुसार खेत के किसानों को दुआ करके रखना चाहिए जिससे फसलों को पाले से बचाया जा सके।