हरदा : आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में रिक्त पदों पर भर्ती में आपत्तियों का निपटारा 6 माह से अधर में लटका
मकड़ाई समाचार महेन्द्रगांव। गांव के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पद में भर्ती का मामला अधर में होने के कारण समस्या हो रही हैं। जिसके कारण केंद्र क्रमांक 2 का सम्पूर्ण कार्य केंद्र 1 की कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा किया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार एकीकृत महिला बाल विकास खिरकिया द्वारा विगत 1 वर्ष पूर्व गांव के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में रिक्त पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमे दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में अनंतिम सूची जारी कर कार्यकर्ता और सहायिका का चयन किया गया था। जिसपर अन्य आवेदिकाओ द्वारा चयन को लेकर महिला बाल विकास में आपत्ति आवेदन दिया गया था। जिसका मामला विगत 6 माह से अटका हुआ हैं । अभी तक अंतिम सूची प्रकाशित नही होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र में पदो की आपूर्ति नही की गई । जिसके चलते केंद्र 2 के कार्यो का अतिरिक्त भार केंद्र क्रमांक के अधिकारी , कर्मचारी द्वारा किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र ही निराकरण कर अंतिम सूची जारी कर आंगनवाडी के रिक्त पदों पर चयन भर्ती प्रक्रिया किया जाना चाहिए।
भर्ती में अनंतिम चयन सूची के बाद अन्य आवेदिकाओ द्वारा आपत्ति लगाई गई है। जिसमे आपत्तियों का मामला जिला पंचायत स्तर पर हैं। वही से निराकरण किया जाना हैं।
वन्दन बाला सिंह , परियोजना अधिकारी , महिला बाल विकास खिरकिया।
आपत्तियों का निराकरण करने की फाईल महिला बाल विकास खिरकिया में है। शीघ्र ही चयन कमेटी द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
रामकुमार शर्मा, सीईओ , जिला पंचायत हरदा