हरदा : खुशियों की दास्तां, प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से गया प्रसाद ने बनाया पक्का मकान


हरदा :
 प्रधानमंत्री आवास योजना से ऐसे कई आवासहीन गरीब परिवारों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है, जिनके लिये पक्का मकान बनाना असंभव सा था। इन्हीं में से एक है हरदा जिले की ग्राम सिरकम्बा निवासी गया प्रसाद। उन्हें जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिये पक्का मकान मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
गया प्रसाद ने बताया कि अत्यन्त गरीब परिवार से है तथा बचपन से ही कच्ची झोपड़ी में जीवन यापन कर रहा था। झोपड़ी में कीड़े कांटे सांप बिच्छू आदि का डर हमेशा बना रहता था। पक्का मकान बनाना उसके लिये एक सपने की तरह ही था, हालांकि पक्के मकान में रहने की उसकी इच्छा तो हमेशा होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.20 लाख रूपये की मदद से गया प्रसाद ने अपना स्वयं का पक्का मकान बना लिया, जिसमें वह अपने परिवारजनों के साथ खुशी-खुशी रह रहा है। गया प्रसाद अपने इस सपने को साकार होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार प्रकट करता है।