हरदा । आज हरदा नगर के वार्ड क्रमांक 05 नरसिंह वार्ड हरदा में स्थित नसीम भाटी के मकान से सदानी प्याऊ चूड़ी बाजार तक दोनों साईड आरसीसी नाली निर्माण और राजेश जी अग्रवाल के घर से अनूप जी जैन (सिलेक्शन) तक दोनो साइड आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया,इस अवसर पर पार्षद प्रदीप सोनी और अन्य वार्डवासीयो ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया का पुष्पमाला से स्वागत किया,इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री राजू जी कमेडिया, श्री विनोद जी गुर्जर, श्री दिनेश जी मौर्य,श्री महेंद्र जी प्रजापति,श्री अनूप जी जैन, श्री कपिल जी अग्रवाल, श्री मंजू जी उपाध्याय,श्री नसीम जी भाटी, श्रीमति रीना प्रजापति, अन्य वार्डवासी उपस्थित थे ।
ब्रेकिंग