मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति ,सास ससुर जेठ पर पर दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबद्ध किया है। थाना छीपाबड़ में पुलिस ने बताया कि ममता का विवाह जिनवानिया के दिनेश पिता बृजलाल यादव से हुआ था। ममता ने पूुलिस को बताया कि शादी के 5माह बाद यह बाईक की मांग करने लगे।सुसराल के अन्य लोग ममता को घर से निकालने की बात कहते हुए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे। ममता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और ससुर बृजलाल,सास शकु,जेठ महेश पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
ब्रेकिंग