मकड़ाई समाचार हरदा। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ( जयस ) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को ज्ञापन दिया। इसमें कहा 13 दिसंबर को टेमागांव पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी आशीष पिता हरि उड्के निवासी बरुड़घाट को बिना कोई नोटिस या गिरफ्तारी वारंट के घर से उठा लाए। जयस ने आरोप लगाया पुलिस ने आशीष से चोरी का अपराध कबूल कराने के लिए गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा।
इससे आदिवासी समुदाय में पुलिस की कार्यशैली को लेकर बेहद नाराजी है। जयस ने कहा यदि समय रहते दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस संबंध में एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा आवेदन मिला है , जांच कराएंगे। ज्ञापन देते समय जयस जिला प्रभारी पुरुषोत्तम कलम, जिलाध्यक्ष राकेश काकोड़िया, सचिव सुनील इवने, जयकुमार उइके, रामबिलास काजले, चैनसिंह उइके एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।