हरदा: भ्रष्टाचार का गढ़ ग्राम पंचायत मरदानपुर, पंचायत का किया पुतला दहन, भाजपा जिलाध्यक्ष के गृहग्राम में ग्रामीणों में आक्रोश,
मकड़ाई समाचार सिराली। भ्रस्टाचार का गढ़ बन गया ग्राम पंचायत मरदानपुर जी हां आज ग्रामीणो की सब्र का बांध टूट गया। और ग्रामीण सड़को पर आ गए। मामला मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम पंचायत मरदानपुर का है। जहा ग्राम पंचायत की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान है। आज हाथों में तख्तियां लेकर गॉव के लोगो ने ग्राम पंचायत का पुतला दहन किया। ग्रामीणो की मांग है सचिव को हटाया जाए। अधूरे निर्माण कार्य पूरे किये जाए। पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जाए। शुक्रवार को लगभग दो दर्जन लोगों ने गॉव में पंचायत का पुतला फूंका।
दरअसल ग्राम पंचायत मरदानपुर के अंर्तगत ग्राम धूपकरण में मनरेगा योजना के तहत राधेलाल राठौर के घर से नवीन प्राथमिक शाला तक 14 लाख की लागत से बनने वाले 1 किलोमीटर सड़क अधूरे पड़े पहुँच मार्ग को लेकर धूपकरण के ग्रामीणों का आज आक्रोश फूटा और ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मरदानपुर का पुतला दहन किया गया !
ज्ञात हो की 1 किलोमीटर मार्ग बनाने के लिए पोकलेन मशीन का उपयोग किया गया जबकि मनरेगा योजना में मशीन प्रतिबंधित हैं। बिना इंजीनियर के ले आउट डाला गया, कही भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई ।बारिश का पानी की निकासी नहीं होने कारण प्राथमिक शाला के प्रांगण में पानी भर गया। जिससे बच्चों को बारिश भर परेशानी का सामना करना पड़ा। धूपकरण के किसान रामविलास पटवारे , मनीष गुर्जर, वीरसिंह राजपूत ने बताया कि मार्ग बनाने में ग्राम पंचायत मरदानपुर ने बारिश के पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की मार्ग बनने से पहले एक बड़ा नाला था इस नाले में दूसरें गाँव का पानी भी बारिश के समय आता हैं इस पानी की निकासी की व्यवस्था नही की गई। ग्रामीणो का कहना है जिससे हमारी सोयाबीन की फसल को बहुत नुकसान हुआ अगर मार्ग नियम के अनुसार नहीं बना तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे !
ग्रामीणो का आरोप, ऊंचे रसूख के चलते नही होती कार्यवाही, कई योजनाओं में हुआ भ्रस्टाचार
इस पंचायत में कई योजनाओं में कपिल जलधारा योजना, स्टॉप डेम, हैंडपंपों के पास सोकते गड्ढों, मांगलिक भवन, आदि में पहले भी शिकायत हो चुकी हैं , जाँच भी हुई लेकिन ऊँची रसूख के चलते ग्राम पंचायत मरदानपुर सचिव जय नारायण राय के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे उसके हौसले बुलंद हैं ! उल्लेखनीय है कि ग्राम मरदानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा का गृहग्राम भी है।