ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

हरदा: भ्रष्टाचार का गढ़ ग्राम पंचायत मरदानपुर, पंचायत का किया पुतला दहन, भाजपा जिलाध्यक्ष के गृहग्राम में ग्रामीणों में आक्रोश,

मकड़ाई समाचार सिराली। भ्रस्टाचार का गढ़ बन गया ग्राम पंचायत मरदानपुर जी हां आज ग्रामीणो की सब्र का बांध टूट गया। और ग्रामीण सड़को पर आ गए। मामला मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम पंचायत मरदानपुर का है। जहा ग्राम पंचायत की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान है। आज हाथों में तख्तियां लेकर गॉव के लोगो ने ग्राम पंचायत का पुतला दहन किया। ग्रामीणो की मांग है सचिव को हटाया जाए। अधूरे निर्माण कार्य पूरे किये जाए। पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जाए। शुक्रवार को लगभग दो दर्जन लोगों ने गॉव में पंचायत का पुतला फूंका।
दरअसल ग्राम पंचायत मरदानपुर के अंर्तगत ग्राम धूपकरण में मनरेगा योजना के तहत राधेलाल राठौर के घर से नवीन प्राथमिक शाला तक 14 लाख की लागत से बनने वाले 1 किलोमीटर सड़क अधूरे पड़े पहुँच मार्ग को लेकर धूपकरण के ग्रामीणों का आज आक्रोश फूटा और ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मरदानपुर का पुतला दहन किया गया !
ज्ञात हो की 1 किलोमीटर मार्ग बनाने के लिए पोकलेन मशीन का उपयोग किया गया जबकि मनरेगा योजना में मशीन प्रतिबंधित हैं। बिना इंजीनियर के ले आउट डाला गया, कही भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई ।बारिश का पानी की निकासी नहीं होने कारण प्राथमिक शाला के प्रांगण में पानी भर गया। जिससे बच्चों को बारिश भर परेशानी का सामना करना पड़ा। धूपकरण के किसान रामविलास पटवारे , मनीष गुर्जर, वीरसिंह राजपूत ने बताया कि मार्ग बनाने में ग्राम पंचायत मरदानपुर ने बारिश के पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की मार्ग बनने से पहले एक बड़ा नाला था इस नाले में दूसरें गाँव का पानी भी बारिश के समय आता हैं इस पानी की निकासी की व्यवस्था नही की गई। ग्रामीणो का कहना है जिससे हमारी सोयाबीन की फसल को बहुत नुकसान हुआ अगर मार्ग नियम के अनुसार नहीं बना तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे !

- Install Android App -

ग्रामीणो का आरोप, ऊंचे रसूख के चलते नही होती कार्यवाही, कई योजनाओं में हुआ भ्रस्टाचार

इस पंचायत में कई योजनाओं में कपिल जलधारा योजना, स्टॉप डेम, हैंडपंपों के पास सोकते गड्ढों, मांगलिक भवन, आदि में पहले भी शिकायत हो चुकी हैं , जाँच भी हुई लेकिन ऊँची रसूख के चलते ग्राम पंचायत मरदानपुर सचिव जय नारायण राय के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे उसके हौसले बुलंद हैं ! उल्लेखनीय है कि ग्राम मरदानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा का गृहग्राम भी है।