हरदा : यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 130 वाहनो का चालान कर 42800 रूपये समन शुल्क वसूला, दिलाई शपथ
हरदा : पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न ढा़बो पर जाकर हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए जाने की जागरूकता संबंधित फ्लेक्स लगाए एवं ढाबा संचालकों को ऐसे फ्लेक्स लगाने हेतु प्रेरित किया।
जिससे कि उनके ढाबे पर आने वाले ग्राहकों यातायात नियमों को जानकारी मिल सके साथ ही ढा़बो पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
यातायात पुलिस द्वारा शहर के चौराहा पर रखे स्टापरों एवं बैरिकेट्स जिनकी विजुअलिटी कम हो गई थी उन पर रेडियम टेप लगाए गए जिससे कि स्टॉपर एवं बैरिकेट्स रात के समय स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके।
यातायात पुलिस द्वारा अभियान के तहत आज दिनांक 02/01/24 को 130 चालन कर 42800 रूपये। समन शुल्क वसूल किया गया।