कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने दिये निर्देश –
हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपना स्वयं का नाम हरदा जिले की मतदाता सूची में 10 जनवरी तक आवश्यक रूप से जुड़वा लें साथ ही अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के नाम भी उनके पदस्थापना क्षेत्र की मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये उन्हें निर्देशित करें तथा आगामी 1 सप्ताह में यह प्रमाण-पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाएं कि ‘‘कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों के नाम जिले की मतदाता सूची में जुड़वा लिये गये हैं।’’