हरदा : सांप सीढ़ी से मतदान का महत्व, फर्स्ट टाइम वोटर्स को समझाया-किन दस्तावेजों को दिखाकर कर सकते हैं मतदान
मकड़ाई समाचार हरदा। जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए एक अनूठा नवाचार किया जा रहा है। जिसमें महिला बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग खासकर पहली बार वोटिंग करने वाले युवा मतदाताओं को सांप सीढ़ी के खेल के जरिये बताया कि, किन किन दस्तावेजों को दिखाकर मतदान किया जा सकता है। वहीं मतदान करने के दौरान मतदान केंद्रों पर आने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की मदद कैसे करनी है इस बात को भी समझाया जा रहा है, ताकि वह मतदान केंद्र पर जाने के दौरान मतदान करने के साथ ही एक अच्छे नागरिक होने का भी परिचय दे।
सांप सीढ़ी में 36 बॉक्स
प्रशासन के द्वारा बनाई गई सांप सीढ़ी में 36 बॉक्स बनाएं गए है, जिसमें अलग अलग अखंडों में मतदान के दौरान दिखाने वाले दस्तावेज का उल्लेख किया गया है। वहीं यदि संबंधित मतदाता के द्वारा यदि इसमें दर्शाए दस्तावेज नहीं ले जाए जाते है तो उसे केंद्र पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा परिचय पत्र के अभाव में मतदान करने से रोका जा सकता है। इसको लेकर महिला व बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने वार्डों और गांवों में इस नवाचार के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा कर जागरूक कर रही है।
पहली बार वोटिंग करने वाली शहर की छात्रा मेघा सातनकर का कहना है कि प्रशासन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। हम बचपन में सांप सीढ़ी का खेल खेलते थे, लेकिन इस सांप सीढ़ी के माध्यम से हमे मतदान केंद्र पर जाने के दौरान साथ ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज की जानकारी भी मिल गई। उधर महिला बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी का कहना है कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में मतदाता अधिक से अधिक हिस्सा ले इसी को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।