हरदा : स्फीहा करेगी जिले में आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के क्षेत्र में कार्य, 3 अक्टूम्बर से वनांचल में होगा शिविर का आयोजन
मकड़ाई समाचार हरदा। स्फीहा जो की एक गैर सरकारी संस्था (NGO) है और देश-विदेश के कई शहरों में पर्यावरण से जुड़े क्षेत्र में काम कर रही है, पिछले कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश में पौधारोपण करवा रही है और अब प्रदेश के आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के क्षेत्र में भी काम करेगी। इसी उपलक्ष में स्फीहा के अध्यक्ष ऍम. ऐ. पठान (पूर्व अध्यक्ष, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और पूर्व निवासी निदेशक, टाटा संस)
ने शुक्रवार शाम को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि स्फीहा अपना पहला प्रशिक्षण शिविर हरदा जिले में इस रविवार, 3 अक्टूबर को राजाबरारी गाँव में आयोजित कर रही है जिसमें आदिवासियों, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आत्मनिर्भरता, कुटीर उद्योग और सरकारी नौकरियों से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण देगी। इस शिविर में पूरे देश से कुछ विख्यात प्रशिक्षक स्वयंसेवक के रूप में आ रहे है जिसमें सेना के पूर्व और वर्त्तमान अधिकारी, पुलिस के पूर्व अधिकारी, लघु उद्योग से जुड़े लोग, चिकित्सा-सहायक से सम्बंधित संघटन, कृषि एवं पशु-पालन विशेषज्ञ और अन्य नौकरी देने वाली सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों के अधिकारी होंगे।
इसी सिलसले में ऍम. ऐ. पठान ने बताया कि जिले के कई अधिकारियों से आज सुबह हरदा में मुलाकात कर उन्हें स्फीहा के प्रस्तावित शिविर के बारे में जानकारी दी। श्री पठान ने बताया कि इसके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल जिला कलेक्टर संजय गुप्ता एसपी मनीष अग्रवाल ने अपनी तरफ से स्फीहा को शिविर के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया।
शिविर पूर्ण रूप से निशुल्क है और इसमें में बच्चों के लिए भी कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए है। स्फीहा के पदाधिकारियों में आर. के. कैपरिहेन (पूर्व संयुक्त प्रबंध संचालक, सैमसंग और टी.व्.स. क्रेडिट के सलाहकार), संदीप कालरा (उप महाप्रबंधक, बीपीसीएल), और शब्द मिश्रा (फ.र.स.आ., चिवनिंग गुरुकुल फेलो और ऍम. डी. रेनैस्संस ईसर्विसेज लिमिटेड), समाजसेवी खालिद खान शामिल थे।