मकड़ाई समाचार हरदा। नेशनल हाइवे पर हंडिया थाना के पास तेली सराय तिराहे पर एक डंपर सामने चल रहे डंपर से टकरा गया। हादसे में डंपर चालक काे चाेट आई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह इंदाैर से नागपुर जा रहा डंपर हादसे का शिकार हाे गया। हाइवे पर हरदा की ओर रेत से भरा एक अन्य डंपर जा रहा था, जिसमें पिछले चल रहा डंपर उससे टकरा गया। पुलिस ने बताया कि डंपर के हेल्पर घायल चालक काे उपचार के लिए हरदा ले गया। नाम स्पष्ट नहीं है। डंपर मालिक ने भी काेई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
ब्रेकिंग