हरदा :- जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि 8 नवंबर 2016 मे भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद बहुत ही शानदार तरीके से पेश किए गए 2000 रुपए के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं 8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को परेशान करने के लिए वापस आ गया हैं नोटबंदी का बहुत प्रचारित कदम इस देश के लिए एक बड़ी आपदा बना हुआ हैं पीएम मोदी ने 2000 के नए नोटों के फायदे बताए थे आज जब छपाई बंद हैं और वापस लेने का निर्णय आर बी आई के लेने के बाद अब उन वादों का क्या हुआ ? सरकार का इस तरह के कदम के पीछे अपनी मंशा बातानी चाहिए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार अपने जनविरोधी एजेंडे को जारी रखे हुए हैं श्री पटेल ने मीडिया से मांग की हैं कि मीडिया इस तरह के कठोर कदम पर सरकार से सवाल करना चाहिए।
जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि 2016 मे नोटबंदी के बाद लोगों की नौकरी गई, जान गई और अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ आमजनता को बहुत परेशान होना पड़ा था भाजपा सरकार ने जो 2016 मे दावा किया था कि कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ 75 साल मे नरेंद्र मोदी जी पहले ऐसे पीएम हैं जिन्होंने स्वयं के कार्यकाल मे जो करेंसी लांच की वो अपने ही कार्यकाल मे बंद भी कर दी 2016 मे जिस 2000 के नोट के लाभ भाजपा वाले बता रहे थे अब उसके नुकसान बता रहे हैं, 2000 के नोट को बंद करने के पीछे का कारण क्या हैं सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए।