मकड़ाई समाचार हंडिया। भगवान रिद्धनाथ महादेव की धार्मिक नगरी हंडिया मे मां रेवा के तट पर जब भी श्रद्धालु स्नान करने आते हैं,तो यहां पर जाम की स्थिति बनती है,और हर अमावस्या और पूर्णिमा पर यहां एक दिन पहले से ही पैदल वाहनों या अन्य साधनों के माध्यम से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है। लेकिन गुरुवार को हरियाली अमावस्या पर मां नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जन सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध के चलते नर्मदा तटो पर सन्नाटा पसरा रहा।
लेकिन लोगों की सेवा सुरक्षा और सहायता को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा,और हजारों भक्तों से खचाखच रहने वाले मां नर्मदा के घांट प्रशासन की पूर्ण सतर्कता के चलते स्नान पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण सूने रहे, और ज्यादातर श्रद्धालु स्नान करने नहीं पहुंचे।हालांकि घाटों पर पहुंचने वाले लोगों को पुलिस ने रोका और उन्हें वापस किया।नर्मदा तटों पर जाने वाले मार्गो पर प्रशासन की ओर से बेरिगेड्स लगा रखे थे।