ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

हैंडराइटिंग खराब आने पर तीसरी के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, प्रकरण दर्ज

मकड़ाई समाचार सीहोर। एक मासूम छात्र के साथ निजी स्कूल में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। हेंडराइटिंग खराब होने व होमवर्क नहीं करने की बात को लेकर महिला प्राचार्य द्वारा तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक नौ वर्षीय बालक को बेरहमी से पीटा गया। इससेे बालक के शरीर में कई जगह चोट के निशान उभर आए। इस पूरे मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मामला इछावर रोड स्थित ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस का है। जहां पर कक्षा तीन में अध्यनरत 9 वर्षीय छात्र अयान रिजवान के साथ शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्य मोनिका शेखावत द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। छात्र के पिता रिजवान खान ने बताया कि स्कूल से आकर उसका बेटा रोने लगा। पूछने पर उसने बताया कि मेरी हैंडराइटिंग खराब है और कापी पूर्ण नहीं हुई, इसलिए स्कूल के प्राचार्य ने बेंत से मुझे पीटा। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस मामले में थाना कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिला प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

- Install Android App -

एनएसयूआइ ने की कार्रवाई की मांग

एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ स्कूल ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस में एक शिक्षिका द्वारा पांच अगस्त को कक्षा तीसरी के मासूम छात्र आयान रिजवान की डण्डे से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है। इस मासूम छात्र के शरीर पर लगे घाव बता रहे हैं कि उस पर क्या बीती होगी। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं भी इस दर्दनाक घटना से डरे-सहमे हैं। जिसने भी यह क्रूर्रता देखी उसका दिल दहल गया। हमारी मांग है कि विद्यालय व आरोपित शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई की जाए।