खारुन नदी से 33 घंटे बाद दूसरे किशोर का शव निकाला

मकड़ाई समाचार रायपुर |शहर से लगे सेजबहार इलाके के खारुन नदी के सातपाखर एनिकट में रविवार को नहाने गए दो किशोर बोरिया के कृष पांडेय और संतोषीनगर, दुर्गापारा के कुणाल नागरची गहरे पानी में बह गए थे।देर शाम तक लापता किशोरों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश नहीं पाई थी।सोमवार सुबह सात बजे से फिर से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया।

- Install Android App -

सोमवार सुबह नौ बजे महादेव घाट एनिकट पर कृष पांडेय का शव कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम तलाशकर बाहर निकालने में सफल रही। वहीं 33 घंटे बाद दूसरे किशोर कुणाल नागरची का शव अमलेश्वर थानाक्षेत्र के घुघवा गांव के घाट के पास मिला।दोनों किशोरों के शव देखकर स्वजन फफक पड़े। घर में तीजा पर्व मनाने की तैयारी में लगे दोनों परिवारों के घर शोक फैल गया। दोनों किशोर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खारुन में नहाने गए थे।

मुजगहन थाना पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण खारुन नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। शहर के लोग महादेवघाट में नदी का दृश्य देखने रोज पहुंच रहे है।वहीं युवा,किशोर पिकनिक मनाने के साथ ही घूमने के इरादे से सातपाखर और महादेवघाट एनिकट के आसपास खतरनाक स्थलों पर चले जाते है।दोनों जगहों पर युवा,किशोर नहाने के लिए गहरे पानी में उतरकर तेज बहाव फंसकर डूब जाते है।