ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

बुद्ध पूर्णिमा स्नान: नर्मदा में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था क़ी डुबकी, किया दान-पुण्य

अनिल उपाध्याय   खातेगांव वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना क़ी।

नेमावर के सिद्धनाथ घाट, नगर घाट, पेड़ी घाट सहित अन्य घाटों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह से ही स्नान पूजन पाठ धार्मिक अनुष्ठान का सिलसिला शुरू हो गया था। जो देर शाम तक चलता रहा ,

पूर्णिमा तिथि पर नर्मदा स्नान और दान पुण्य के लिए विशेष महत्व बताया गया हे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा को नर्मदा स्नान और दान-पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है।

- Install Android App -

नेमावर टीआई सुरेखा निमोदा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा के विभिन्न घाटों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। तेराक दल के साथ एसडीआरएफ की टीम भी घाटो पर मौजूद रही।ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पॉइंट भी लगाए गए थे।

नेमावर नगर परिषद के सीएमओ बलिराम मंडलोई ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए

नर्मदा घाटों की विशेष साफ सफाई की गई थी।पीने के पानी के लिए टैंकर एवं प्याऊ की व्यवस्था भी की गई थी। महिला चेजिग रूम की व्यवस्था की गई थी। पानी की गहराई मैं जाने से रोकने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था।

——–