Harda: पंडित परिवार ने स्वर्गवासी माँ के कार्यक्रम मॆं बांटे पौधे, करीबी रिश्तेदारों परिवार जनों ने समाज को दान की राशि
हरदा/एक पौधा मां के नाम मां स्व विजय लक्ष्मि पती स्व प्रेम शंकर पंडित की स्मृति मे मंगल श्राध्य मे भाईयो ने अपनी बहनो को एक एक पोधा भेट किया ।समाज सेवी गोपाल शुक्ला ने वताय ।
पुत्र.शेलेन्द्र .राघवेन्द्र .गोपाल लोकेश इस कार्यक्रम मे पंडित परिवार एवं बाहर से व हरदा से पधारे सामाजिक वंधु उपस्थित रहे । मां के नाम एक पौधा शासकीय पहल को आगे वढाते हुए अपनी बहनो को भेट देकर समाज मे सराहनीय पहल की है।
इसकी सभी सामाजिक वंधुओ ने पंडित एवं पाण्डे की सराहना की एवं पंडित परिवार ने इन्दोर समाज को 2100 एवं 3100रू हरदा समाज को एवं नाती पियूष डाले ने 11000रू की सहयोग राशी नानी की स्मृती मे समाज को दिया गया एवं वाहर से पधारे सभी सामाजिक वंधुओ ने श्रध्दासुमन अर्पित की गई।यह जानकारी समाज सेवी गोपाल शुक्ला ने दी ।