jhankar
ब्रेकिंग
Big news : भोपाल में मेट्रो निर्माण के बीच बढ़ी अव्यवस्था Big news : बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : रामदेव पेट्रोल पंप पर उपद्रव: पेट्रोल भरवाकर पैसे नहीं दिए, गाली–गलौज और धमकी… संचालक ने वी... हरदा न्यूज़ : भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत देश को दिया जिसमें हर धर्म ज... भारतीय टीम ने जीता आखिरी वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा नर्मदापुरम: धरम कुंडी का अवैध डामर प्लान्ट की जांच करने पहुंची टीम ! जांच टीम ने कहा पूरी जांच एसड... टिमरनी: भादुगाव में शासकीय तालाब से अतिक्रमण तत्काल हटाने, दबंगों पर FIR दर्ज करवाने की मांग  हंडिया : चीराखान गाँव में बकाया राशि न जमा होने पर कांटी बिजली,  ग्रामीणों पर कुल ₹20,48,749 की बका... हरदा न्यूज़ : नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

harda news : जिला कांग्रेस ने किया सर्व आदिवासी समाज की रैली का स्वागत !

हरदा। विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित रैली का जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान काँग्रेसजनों ने बाइक रैली से एवं पैदल आ रहे लोगों पर फूलों से स्वागत किया एवं आदिवस समाज के वरिष्ठ लोगों को पुष्प माला पहनाकर साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल आदिवासी भाइयों के साथ नाचते झूमते नजर वहीं विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण हैं साथ उन्होंने सभी को बधाइयाँ प्रेषित कर फूल बरसाए। इस दौरान कांग्रेसजनो ने सभी आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाइयाँ दी।

- Install Android App -

इस दौरान विधायक डॉ रामकीशोर दोगने, अहद खान, अमर रोचलानी, आनन्द पटेल, गोविन्द व्यास, रामपाल सिंह, गगन अग्रवाल, राकेश सुरमा, सतीश राजपूत, अजय सिंह राजपूत, रमेश सोनकर, हरिमोहन शर्मा, नवल सिंह, रूपेश पटेल, दिनेश मालवीय, मुकेश कलवानिया, एडवोकेट शेख असफाक, पूनम पटेल, गणेश मार्सकोले, रामदास उइके, गुरुदयाल सरपंच, दलित सिंह उइके सहित अन्य कांग्रेस जन एवं आदिवासी जन उपस्थित रहें।